अभी पढ़ रहे हैं
पूर्व स्वामित्व वाले खज़ाने के लिए इन ऑनलाइन स्टोर्स को देखिए

 

 

 

पूर्व स्वामित्व वाले खज़ाने के लिए इन ऑनलाइन स्टोर्स को देखिए

Team Ethico
  • आपकी जेब और पर्यावरण के प्रति अपेक्षाकृत रूप से मेहरबान पूर्व प्रिय वस्तुओं के लिए बने ये ऑनलाइन स्टोर्स द्वितीयक खरीदारी के निषेध को तोड़ती हुई खरीदारी के प्राथमिक विकल्पों के रूप में उभर रहे हैं।

पूर्व स्वामित्व वाले पदार्थों की खरीदारी के बहुत से लाभ हैं। सर्वप्रथम वे अपेक्षाकृत सस्ते ही नहीं काफ़ी सस्ते हैं। परन्तु सबसे ज़रूरी बात यह है कि यह एक सस्टेनबल अभ्यास है जो हमारे संसाधनों पर दबाव को कम करता है, एक चक्रीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करता है, लैंडफिल्स की ओर जाने वाले कबाड़ को कम करता है तथा पैकेजिंग से उत्पन्न हुए कचरे को भी समाप्त कर सकता है।

अलमारियां, दराजें, भंडारण के स्थान आदि वस्तुएं हमारे जीवन को एक व्यवस्था और संरचनात्मकता देने के आदर्श तरीके हैं। फिर भी अनिवार्य खरीदारी और उसके परिणामस्वरूप वस्तुओं का ढेर संगत व्यवस्था के इस आदर्श रूप को मिटा देता है। इसका यह तात्पर्य है कि अलमारियां सैकड़ों कपड़ों से लद जाती हैं जिन्हें आप और अधिक नहीं पहनते, इनके रैक पर केवल धूल जमती रहती है, इनमें सामग्री को इतना संभाल कर रख दिया जाता है कि उसमें कभी रौशनी भी नहीं पहुंच पाती, इत्यादि।

पूर्व स्वामित्व वाली वस्तुओं की खेप की दुकानें उन लोगों के लिए श्रेष्ठ माध्यम हैं जो अपनी उन वस्तुओं को सौंपना चाहते हैं जिनकी उन्हें और अधिक आवश्यकता नहीं है और उनके लिए भी जो अधिक व्यय किए बिना नई वस्तुओं की खरीदारी करना चाहते हैं। ऐसे समय में जब अनावश्यक उत्पादन पृथ्वी के खतरे में पड़े और अपुनर्नवीकरण संसाधनों को समाप्त कर रहा है तब अनिवार्य खरीदारी को कम करना और एक सतर्क उपभोग में लग जाना रुक कर सोचने, दायित्व लेने और परिवर्तन लाने के लिए एक श्रेष्ठ तरीका है।

पूर्व प्रिय सामग्री के साथ आपके जुड़ने कि शुरुआत के लिए प्रस्तुत हैं कुछ ई-कॉमर्स साइट्स जो देखने योग्य हैं:

किआब्ज़ा
वस्त्र उत्पादों में कार्बन पदचिह्नों को कम करने के उद्देश्य से किआब्ज़ा पूर्व स्वामित्व वाले वस्त्रों को बेचने और खरीदने के लिए एक चुनिंदा बाज़ार है। उनका विश्वास है कि नई वस्तु खरीदने की अपेक्षा एक प्रस्तुत उत्पाद के जीवन को बढ़ाना एक अपेक्षाकृत आदर्श उद्देश्य है। यहां ग्राहक 'एच एंड एम', 'एरोपोस्टेल’ और ‘कन्वर्स' जैसे 1500 से भी अधिक ब्रांड के कपड़े उनकी मूल कीमत कि अपेक्षा काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

यह प्रक्रिया काफी सरल है। सर्वप्रथम आपको निर्णय करना है कि आप कौन से वस्त्रों को सौंपना चाहते हैं। तब 'किआब्ज़ा' उन्हें निशुल्क रूप से ले जाने का प्रबन्ध करता है जिसके पश्चात वे वस्त्र एक गुणवत्ता जांच के लिए जाते हैं। तत्पश्चात 'किआब्ज़ा' द्वारा मान्य किए गए वस्त्रों कि कीमत तय की जाती है जो बेचने वाले, यानी आपको साइट पर दर्ज किए हुए विभिन्न पैमानों के आधार पर मान्य हो। फिर उन वस्त्रों को स्वच्छ किया जाता है। और उनके फ़ोटो वेबसाइट पर डाले जाते हैं। इन उत्पादों की बिक्री की प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात आपको उसका भुगतान किया जाता है।

इमेज सोर्स: पेक्सेल्स

जो वस्त्र अनुमोदित नहीं होते उन्हें या तो आपको लौटा दिया जाता है या आप उन्हें 'किआब्ज़ा' के सहायक दानी संस्थाओं को दान करने का विकल्प चुन सकते हैं। बिना बिके हुए वस्त्र यदि और आगे समय के लिए ना रखे गए हों, तो आपके पास 6 महीने बाद वापस भेज दिए जाते हैं।

स्टाइलफ़्लीप
स्टाइलफ़्लीप वस्त्रों के भंडारण का एक आभासी मंच है जहां आप अपने व्यक्तिगत शैली के वस्त्रों को खरीद, बेच या खोज सकते हैं जिन्हें आप अपने आस पास की लाखों महिलाओं के वस्त्र भंडारों से खरीद सकते हैं। 'स्टाइलफ़्लीप' का उद्देश्य अनिवार्य खरीदारी करने वालों के वस्त्र भंडार को व्यवस्थित करना है और उन वस्त्रों के नए खरीददारों को खोजना है। यदि आप अपनी अलमारी को व्यवस्थित करना चाहते हैं तो आपको उत्पादों के विवरण और चित्रों के सहित एक फ़ॉर्म भरना होगा। 'स्टाइलफ़्लीप' आपकी इस सूची को प्रकाशित करेगा और उसे अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा। जैसे ही यह उत्पाद बिक जाता है, 'स्टाइलफ़्लीप' द्वारा उस उत्पाद को आपके घर से उठाया जाएगा और उत्पाद वितरण के सात दिनों के भीतर उसका पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा।

काउटलूट
काउटलूट एक ऐसा मंच है जो आपको फ़ैशन, पुस्तकें और विद्युत उपकरण खरीदने और बेचने के लिए सक्षम बनाता है। यह प्रक्रिया एक फ़ोटो खींचने और उसे साइट पर अपलोड करने जैसी सरल है। यदि यह अनुमोदित हो जाता है और सूची में शामिल करने के लिए चुना जाता है तो इसकी सूचना आपको 60 मिनट के भीतर मिल जाती है। 'काउटलूट' विक्रेताओं को प्रोत्साहन देने जैसी श्रेष्ठ सुविधाएं भी रखता है। जितनी तेज़ी से आप ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं उतना ही अधिक आप अपने उत्पाद पर कमा सकते हैं। जैसे ही आपका सामान बिक जाता है, 'काउटलूट' की टीम आपके सामान को निशुल्क रूप से उठाने और उसे उसके नए स्वामी तक पहुंचाने की सुविधा प्रस्तुत करेगी।

इमेज सोर्स: अनस्प्लैश

क्विकर
'क्विकर' आपके समान को एक नया जीवन देने वाला एक प्रसिद्ध ऑनलाइन मंच है। क्विकर आपको फर्नीचर से लेकर फ़ैशन और बाइक जैसे उपकरणों के उत्पादों की एक व्यापक श्रेणी उपलब्ध करवाता है। आप किसी सामान को उसके समुचित मूल्य पर खरीद, बेच या किराए पर से सकते हैं। विक्रेता अपने उत्पाद या सेवा के विवरण सहित एक विज्ञापन दे सकता है और तब इच्छुक खरीददार विक्रेता से संपर्क करके कीमत के लिए बातचीत और खरीदारी कर सकता है। तत्पश्चात 'क्विकर' द्वारा सीधे भुगतान की सुविधा दी जाती है। साथ ही सामान को उठाने और प्रेषित करने की सेवाएं भी आयोजित की जाती हैं। एक बार खरीदा हुए सामान वापस नहीं किया जाता। किसी उत्पाद की खरीदने या सौंपने से पहले किसी व्यक्ति को खरीदने और बेचने की सेवा शर्तों को अवश्य जांच लेना चाहिए।

इमेज सोर्स: पिक्सएबे

ओ. एल. एक्स
मैदान के चतुर खिलाड़ी की तरह Olx एक वैश्विक स्तर का उत्पादन और तकनीकी समूह है जहां आप कार और बाइक से लेकर मोबाइल फ़ोन और फर्नीचर तक कोई भी वस्तु खरीद और बेच सकते हैं। विक्रेता एक विज्ञापन भेज सकता है और खरीददार उस सूची के माध्यम से खोज सकता है। 'ओ. एल. एक्स' विक्रेता और खरीददार के बीच कीमत तय करने, खरीदने और बेचने के लिए बिचौलिए का कार्य करता है। तथापि इस प्रक्रिया में भुगतान की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती अतः यह लेन देन विक्रेता और खरीददार के बीच ही रहता है। 'ओ. एल. एक्स' प्रयोगकर्ताओं के बीच सामान्य रूप से व्यक्तिगत स्तर पर वित्त का लेन देन और सामान को उठाने और पहुंचाने जानकारी किया जाता है परन्तु विक्रेता और खरीददार की परस्पर स्वीकृति के आधार पर कोई अन्य प्रबन्ध भी किया जा सकता है।

इमेज सोर्स: पिक्सएबे

एथिको पर पूर्व प्रिय श्रेय के लिए खरीदारी करें
र्व प्रिय वस्तुओं के बड़े प्रशंसक के रूप में हमने अपने पाठकों और उपभोक्ताओं के लिए पूर्व स्वामित्व वाली सभी वस्तुओं का एक आभासी भंडार बनाया है। इसमें आपके लिए और आपकी ओर से उत्पाद प्रदर्शित हैं। यदि आपके पास ऐसा सामान है जिसे आप यहां प्रदर्शित करना चाहते हैं, ( यह कुछ भी हो सकता है जैसे सजावटी सामान, पुस्तकें, खिलौने, रसोईघर का सामान) तो एक फ़ोटो खींचिए और हमें [email protected] पर 'प्री लव्ड' (Pre Loved) विषय पंक्ति के साथ भेज दीजिए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें