अभी पढ़ रहे हैं
एथिको की पसंद: ऐसे १० उत्पाद, जो आपको अरक्षणीयता से आज़ादी प्रदान करते हैं

 

 

 

एथिको की पसंद: ऐसे १० उत्पाद, जो आपको अरक्षणीयता से आज़ादी प्रदान करते हैं

Team Ethico
  • उपनिवेशवाद से आजादी ने भारत को एक समृद्ध और आत्म निर्भर राष्ट्र बनने का अवसर प्रदान किया। यद्यपि इसके लिए हमारे पर्यावरण को भारी कीमत चुकानी पड़ी। स्वतंत्रता के इस जोश के साथ, आज बेहतर भविष्य के लिए सस्टेनबल वस्तुओं का चुनाव करने का समय है।

स्वतंत्र भारत तीव्रता के साथ अग्रसर एक महाशक्ति है। यद्यपि इस प्रगति की कीमत हमारे प्राकृतिक संसाधन और वन्य जीव चूका रहे हैं।प्रतिदिन कूड़े के विशाल ढेर - जिनमे बड़ी संख्या में प्लास्टिक होता है - न केवल हमारे लैंडफिल में फेंक दिए जाते हैं वरन हमारे जल निकायों में भी एकत्र हो जाते हैं। 'एथिको' के सहसंस्थापक- 'इंद्रनील सेनगुप्ता' और 'राबिया तिवारी' जब माहिम समुद्र तट को प्लास्टिक और मानव निर्मित कचरे से मुक्त करने के लिए अपने द्वारा प्रारंभ किए गए एक स्वयं सेवी आंदोलन माहिम बीच क्लीन अप, के लिए हर हफ्ते परिश्रम करते हैं तो वहां उनका सामना अनेक प्रकार हे कचरे से होता है, दूध के खाली पैकेटों तथा टूथब्रशों से लेकर प्लास्टिक के खिलौनों और जूतों के ढेर तक।

परंतु इस परिदृश्य को इतना भयंकर नहीं बनने देना है।अपनी उपभोक्ता प्रवृत्तियों में छोटे बदलावों से हम अपने जीवन और समाज में समग्र सस्टेनबिलिटी तक का लंबा मार्ग तय कर सकते हैं। 'एथिको' में हम आपके प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले उत्पादों के सस्टेनबल विकल्प लाने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। इन १० उत्पादों के साथ आप अपनी सस्टेनबल जीवन शैली की शुरुआत कर सकते हैं। निम्नलिखित 10 विकल्पों के साथ आप इस बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं।

शैंपू बार
सनस्क्रीन की प्लास्टिक की पैकेजिंग की अधिकता के कारण यह लैंडफिल को भरने और प्रवाल शैल माला के विलोपित होने का कारण बनती है।यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सौंदर्य प्रसाधन उद्योग इस ग्रह के लिए एक बहुत बड़ा भार बना हुआ है परन्तु आप इस समस्या में भागीदारी को रोकने के लिए अपनी भूमिका निभा सकते हैं और यह कार्य 'शैंपू बार' जैसे एक सरल उत्पाद के माध्यम से प्रारंभ हो सकता है।सामान्यतः शैंपू तथा अन्य व्यक्तिगत प्रसाधन उत्पाद पैकेजिंग से लेकर उनकी पूर्ति श्रृंखला से जुड़े अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन के कारण एक बड़ा कार्बन प्रभाव पैदा करते हैं।ऐसे में, 'शैंपू बार' केवल एक टिकिया है तथा हर प्रकार के विषैले रसायन और भयानक मिश्रण से मुक्त है ।यदि आप परिवर्तन चाहते हैं तो आप बालों का पोषण करने वाले शीत दाबित तथा तीन विभिन्न रूपों में उपलब्ध नितारा की ओर से शैंपू बार, को आजमा कर देखें।

अख़बारों से बनी कूड़े की थैली
आजकल बाजार में विभिन्न नामों से जैसे ' नष्ट होने योग्य', ' जैविक रूप से नष्ट होने योग्य', 'खाद बनने योग्य'- ढेर सारे विकल्पों में प्लास्टिक की कूड़े की थैलियां अा रही हैं ये सभी नाम उपभोक्ताओं को उलझन में डालने के अलावा और कुछ नहीं करते।ये विशेष रूप से पर्यावरण हितैषी नहीं है और यदि आपके द्वारा ध्यान ना रखा जाए तो ये अंततः लैंडफिल में ही जाते हैं।इस नाशकारी कृत्य का सरल समाधान अनुपयोगी अख़बार से बनी कूड़े की थैलियां हैं। एथिको की ओर से उपलब्ध ये मजबूत कूड़े की थैलियां निम्न आय वर्ग के परिवारों की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाई जाती हैं तथा पूरी तरह से जैविक रूप से नष्ट होने के योग्य हैं।

बांस से बने टूथ ब्रश
वह कौन सी वस्तु है जिसे आप सुबह जागने के बाद सबसे पहले छूते हैं? संभवतः आपका टूथ ब्रश है ना? और यह टूथ ब्रश एक ऐसा सर्व व्यापक प्लास्टिक का टुकड़ा है जिसे अपने दैनिक जीवन से समाप्त कर देना सर्वाधिक कठिन है क्योंकि इसका कोई सस्टेनेबल विकल्प आपके सुपर मार्केट में आना इतना आसान नहीं है लेकिन इसका विकल्प बांस के रूप में उपस्थित है जो कि सौ प्रतिशत जैविक रूप से नष्ट होने योग्य एक सस्टेनेबल तत्व है। अतः अगली बार अपनी किराना खरीदारी के समय एक नया टूथ ब्रश लेने की बजाय आप अल्मित्रा सस्टेनेबल की ओर से एक चमकदार, एफ डी ए द्वारा प्रमाणित बांस का बना हुआ टूथ ब्रश क्यों नहीं लेते? यह आपकी सुबह को निश्चित रूप से अधिक खुशनुमा बना देगा।

पुनर्नवीकृत बैग
आप भली प्रकार जानते हैं कि 'एकल प्रयोग प्लास्टिक' पर्यावरण के लिए बहुत खराब है।आप पुनरप्रयुक्त बैगों के लाभ भी जानते हैं।आप इसमें अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं परन्तु उन सफेद कपड़े के थैलों से बुरी तरह ऊब चुके हैं और परिणास्वरूप इनका स्थान घर में मौजूद प्लास्टिक बैगों ने ले लिया है।अब आप 'आरोहाना' के बैग आजमाइए जिनकी बाहरी परत अनुपयोगी बहु परत प्लास्टिक से बनती है(जो पुनर्चक्रित नहीं हो सकती)। और इनकी भीतरी परत हाथ से रंगे मुलायम कपड़ों से बनी है।इन्हे आप हर बार बाहर जाते समय ले जाना पसंद करेंगे, चाहे आप मुद्र तट पर घूमने जाएं या फिर खरीदारी के लिए जाएं।.

पुनर्प्रयोज्य कपड़े के डाइपर
क्या आप जानते हैं कि त्याज्य डाइपर के नष्ट होने में 500 वर्षों से भी अधिक लगते हैं। अब यदि हम आपको बताएं कि आप कपड़े के डाइपर से भी समान रूप से आराम और सुविधा प्राप्त कर सकते हैं तो कैसा लगेगा?आखिरकार कपड़े के डाइपर पारंपरिक लंगोट के युग की देन हैं।उदाहरणार्थ सुपरबाटम की ओर से ये आधुनिक कपड़ा डाइपर्स, पहनने में और बदलने में आसान है।एक बार में तीन चार घंटों तक टिक जाते हैं तथा जब तक आपका शिशु शौच के लिए प्रशिक्षित नहीं हो जाता, तब तक आप इसे पुनर्प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा , ये प्रमाणित ऑर्गेनिक कपड़ों से बने हैं और त्याज्य डाइपर में पाए जाने वाले रसायनों और प्लास्टिक से विहीन हैं। ये डाइपर ना केवल आपके शिशु के लिए बेहतर हैं अपितु पर्यावरण के लिए भी हैं।

पुनर्नवीकृत जूते
From their soft soles to their pointy heels, shoes can be extremely bad for the environment. They are almost impossible to recycle, and the footwear industry keeps churning out more and more of these notorious polluters to keep up with demand. It’s time to ditch the plastics and treat our feet to some sustainable TLC. These sandals from Paaduks are handcrafted using upcycled rubber from old tyres, and natural cork. Additionally, Paaduks’ range of footwear is all-vegan and uses vegetable dyes. The Ridin and Valka sandals, available for both men and women, are must-haves in your shoe closet!

प्राकृतिक डिओडोरेंट
डिओडोरेंट प्लास्टिक नोजल और ढक्कन वाली एल्युमिनियम की कैन में आता है जिनका केवल निर्माण ही कार्बन सघन नहीं है बल्कि इनका पुनर्चक्रण भी कठिन है।यदि हम आपको बताएं कि यहां आपके लिए एक पर्यावरण हितैषी विकल्प भी मौजूद है तो आपको कैसा लगेगा? ट्री वीयर की ओर से प्राकृतिक डिओडोरेंट की यह श्रृंखला पौधों तथा जड़ी बूटियों से निकाले गए सारभूत तेलों और प्राकृतिक स्नेहनों के मेल से बने है।चार विभिन्न सुगंधों में उपलब्ध ये डिओडोरेंट गैर विषैले , खाद्य सुरक्षित,एवं नमी प्रदायक भी हैं।

जैविक कॉटन पैड
हमारे जीवन में प्लास्टिक की व्यापकता को दर्शाने के लिए मासिक धर्म कोई अपवाद नहीं है।क्या आप जानते हैं कि मासिक स्वच्छता के एकल प्रयोग वाले उत्पाद पुनर्चक्रित नहीं हो सकते। केवल एक मासिक धर्मी द्वारा कहीं भी 5000 से 15000 पैड और टैम्पोंस अंतिम रूप से लैंडफिल तक पहुंचाए जाते हैं।उनकी अपेक्षा ईको फेमे की ओर से ये काॅटन पैड आजमा कर देखें जो विशुद्ध कपास से बने हैं तथा जैविक रंगों से रंगे गए हैं।कपास की बहुस्तरीय परतें उच्च अवशोषण एवम आराम प्रदान करती हैं। पोली यूरेथेन का आवरण उन्हें रिसाव रहित बनाता है ।ये कॉटन पैड तीन से पांच वर्षों तक धोए और पुनर्प्रयोग किए जा सकते हैं।इस प्रकार सैकड़ों त्याज्य सैनिटरी उत्पादों का कूड़ा पैदा होने से रोका जा सकता है।

लंबे ग्लास और पानी की बोतलें
यह जानना आश्चर्य जनक है कि गोवा में छुट्टियों का समय बिता रहे पर्यटकों द्वारा फेंकी गई बीयर और शराब की बोतलों का क्या होता है।ये समुद्र के किनारे पर पानी में बहकर सड़कों तक पहुंच जाती हैं और इनकी सफाई वहां के निवासियों के सुखद जीवन को दुस्वप्न में बदल देती है।यहीं पर 'इवास' का आगमन हुआ।वे इन बोतलों को उठा लेते हैं तथा वहां के स्थानीय निवासियों की मदद से इन्हें लंबे ग्लासों और बोतलों, में बदल देते हैं। ये पानी की बोतलें स्विंग कैप से युक्त होने पर वायुरोधी बन जाती है। ये आपके घर तथा कार्यस्थल पर प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक की बोतलों का स्थान आसानी से ले सकती हैं।

पुनर्नवीकृत स्टेशनरी
खूबसूरत स्टेशनरी एक सुंदर शैली की अभिव्यक्ति हैं।द्वितीयक रूप में पुनर्नवीकृत की गई ये सभी नोटबुक्स और पेंसिलें पुनर्चक्रित कागज, अनुपयोगी अख़बार और पुराने रबड़ टायरों के प्रयोग से बने है।आपकी इस शैली में सस्टेनेबिलिटी का एक संदेश भी शामिल रहेगा।

View Comments (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें