अभी पढ़ रहे हैं
इंडिया की ग्रेट ज़ीरो-वेस्ट शादी

इंडिया की ग्रेट ज़ीरो-वेस्ट शादी

Team Ethico
  • लोगों के सवाल और सिंगल यूज़ प्लास्टिक दोनों से बच कर दीपा और प्रशीन ने सस्टेनेबल शादी का अच्छा उदाहरण दिया है

लकड़ी से बनी सगाई की अंगूठियां, रिपरपस्ड कार्डबोर्ड पर वेलकम साइन, रिटर्न गिफ्ट में सीड बॉल और पारम्परिक कार्ड्स की जगह ई-इन्वाईट । जब मुंबई कपल प्रशीन जग्गड़ और दीपा कामंथ ने जुलाई 2018 में शादी करने की ठानी तो उन्हें सस्टेनेबल तरीका ही नज़र आया क्यूंकि आखिर वह उनके अस्तित्व का रूप था। "हमारे लिए ये कोई कॉन्सेप्ट शादी नहीं है," प्रशीन का कहना है, "ये हमारे जीने का तरीका है, हम अपना जीवन इस तरह से जीना चाहते हैं ।" प्रशीन एक फोटोग्राफर और फिल्ममेकर हैं और दीपा अभी पाली में अपना एम.ए. मुंबई यूनिवर्सिटी से कर रही हैं ।

ये हमारे लिए कोई कांसेप्ट वेडिंग नहीं है; ये हमारे जीने का तरीका है, हम अपना जीवन इस तरह से जीना चाहते हैं

Prashin and Deepa’s engagement ring, a wooden band

बिग फैट इंडियन वैडिंग से बहुत अलग (करीब 80,000 रूपए के बजट के साथ), इस दंपत्ति के परिवार वाले इतने छोटे आयोजन करने के ज़्यादा पक्ष में नहीं थे, लेकिन फिर मान गए। दूसरों को समझाना ज़रा मुश्किल था। "हमें इकलौती मुश्किल वेंडरों को हमारे विचार समझाने में हुई। साधारण और बेसिक ज़रुरत होना उनको नाखुश कर देता है । वे कहते, "लोग क्या कहेंगे? शादी पर बस इतना ही?" पर आखिर में, वे समझ गए कि हम क्या करना चाह रहे हैं और उन्होंने हमारी बात को मान दिया।"

शादी के वेन्यू पर वेलकम साइन

प्रशीन और दीपा कॉलेज में मिले और दोनों ने साथ में फोटोग्राफ़ी पढ़ी । "फोटोग्राफ़ी करते हुए दीपा की रूचि पेड़-पौधों और प्रकृति में हुई और उसने अलग-अलग फ़ार्म में जा कर नेचर के बारे में और सीखने की अपनी रूचि पूरी की । मैं भी उसके साथ जाता था और तब से हमने जीवन के प्रति ज़्यादा कॉनश्यस अप्रोच अपना ली है । हम अपने घर में कुछ लाने में विश्वास तब ही करते हैं जब उसकी सच में ज़रुरत हो, मात्र इच्छा नहीं ।"

शादी पर एक साइनबोर्ड

दोनों ने इस तरह से शादी को एक सस्टेनेबल रूप दिया:

  • नेचुरल, कम्पोस्टेबल आइटम ही ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल किये ताकि पर्यावरण पर नेगेटिव प्रभाव न हो
  • डिस्पोज़ेबल प्लास्टिक बोतल/ग्लास की जगह रियूज़एबल ग्लास इस्तेमाल किये
  • सजावट के लिए कम-से-कम फूल इस्तेमाल किये
  • सीज़न में मिल रहे फ़ूड आइटम ही परोसे
  • शादी को एयर-कंडिशन्ड वेन्यू की जगह नैचुरली वेन्टीलेटेड वेन्यू पर रखा
  • केटरर की रियूज़ेबल कटलरी इस्तेमाल की
  • व्हाट्सप्प और वर्ड-ऑफ़-माउथ इन्वाईट भेजे
  • कम से कम फ़ूड वैस्ट होने पर ध्यान दिया। बचा हुआ खाना घर ले जाया गया या ज़रूरतमंद लोगों में बांटा गया
  • शादी में इस्तेमाल हुए प्लेकार्ड रिपरपस्ड आइटम के बने थे
  • रिटर्न गिफ्ट में सीड बॉल (भवताल, पुणे) दी गयी जिसे लोकल टेलर (जस्ट वियर ड्रेसलाइन, मुंबई) द्वारा बनाये गए रिसाइकिल किये हुए क्लॉथ के बैग में दिया गया
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें