ग्रीन सोल के साथ ग्रीन काम में लगें

यह किस बारे में है?

ग्रीन सोल के लोग मुंबई और नवी मुंबई की पर्यावरण और सेहत से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए शहरी ऑर्गेनिक खेती करते हैं, सिखाते हैं और बढ़ावा देते हैं। इनके टाटा मेमोरियल अस्पताल, खारघर और नवी मुंबई में बने फ़ूड गार्डन और कम्युनिटी फ़ार्म कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए केमिकल-फ़्री ऑर्गेनिक फ़ूड उगाते हैं जिससे उनका इम्यून सिस्टम अच्छा हो सके। 

आप किचन गार्डनिंग को समझने के लिए उनके 'वालंटियर फ़ार्म' प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं। मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में भी आप वालंटियर कर सकते हैं।

ऑर्गेनिक किचन गार्डनिंग और होम कम्पोस्टिंग पर ये लोग वर्कशॉप भी रखते हैं ताकि लोग घर पर भी इस तरह की प्रैक्टिस अपना सकें।

इनके साथ वालंटियर करने के लिए आप यह फ़ॉर्म भरें: https://www.greensouls.in/volunteer

इसके पीछे कौन है?

जूलियस रिगो के शुरू किये गए ग्रीन सोल्स के बीज 2012 में बोये गए थे। स्कूलों में किचन गार्डनिंग वर्कशॉप लेने से शुरू करने से अब तक ये लोग सेहतमंद और सस्टेनेबल जीवन की तरफ़ बहुत सारे प्रयास कर चुके हैं। 

कब: मंगलवार, गुरूवार और शनिवार (फ़ार्म वालंटियरिंग)

संपर्क: 9320306700

यहां फॉलो करें:

फेसबुक   |   इंस्टाग्राम   |   ट्विटर:

 

Date

01 मई 2020 - 31 अगस्त 2020
Expired!

Time

8:30 am - 10:30 am

Cost

फ़्री

More Info

Know More

Select City

मुंबई

Select City 2

Kharghar
ग्रीन सोल्स ऑर्गेनिक कम्युनिटी फार्म, सेंट जूड इंडिया चाइल्ड के पीछे, टाटा अस्पताल (ए.सी.टी.आर.इ.सी), गोल्फ़ कोर्स के पास, सेक्टर 22, खारघर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 410210
Know More
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.