अभी पढ़ रहे हैं
ट्रैशी टूरिस्ट न बनें, क्लीनअप करके आगे बढ़ें

ट्रैशी टूरिस्ट न बनें, क्लीनअप करके आगे बढ़ें

Team Ethico
  • एक अच्छा यात्री वह है जो माइंडफुल है । क्या आप ये आसान ग्रीन ट्रैवल टिप्स अपनाते हैं?

वर्क, सेव, ट्रैवल, रिपीट। इस लाइन का मिलैनियल्स के लिए बनी सैकड़ों मर्चेंडाइस पर अपीयर होना बताता है कि आज के ज़माने का नया रोमांस ट्रैवल है। और ये लव अफ़ैयर जल्दी नहीं ख़त्म होने वाला है। ट्रैवल करने के कारण इनफ़िनिट हैं — नयी जगहें, नए कारण। दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक ये फ्यूचर में सिर्फ ग्रो ही होने वाली है। जिसका मतलब है, यदि आप एक ट्रैवलर हैं तो आप - ए) लकी हैं, बी) ग्लोबल इकॉनमी में कंट्रीब्यूट कर रहे हैं और सी) आपके पास अपने को कॉन्शियसली कंडक्ट करने की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी है — क्यूंकि ट्रैवल वर्ल्ड के कार्बन और इकनोमिक फुटप्रिंट पर बड़ी तरह से कॉन्ट्रीब्यूट करता है। ट्रैवल ज़रुरी है और इसीलिए ये कुछ टिप्स हैं जो इसे एक माइंडफुल एक्सरसाइज बना देंगी।

1. Say no to plastic water bottles

मिनरल पानी की बोतलें लैंडफिल पर राज कर रही हैं। आप अपनी बोतल ले जाएँ और जैसे पॉसिबल हो रिफ़िल करते रहें। यदि आपको पानी की क्वालिटी के बारे में डाउट हैं तो फ़िल्टर वाली बोतल ले के चलें । यदि आपका होटल मिनरल पानी की बोतल देता है तो आप उसे लौटा दें।


2. लोकल ख़रीदारी करें

हॉलिडे पर भी किसी ग्लोबल चेन के स्टोर से ख़रीदारी करना आपको वहाँ के लोकल बिज़नेस को सस्टेन करने से रोकता है। हॉलिडे पर आप लोकल सामान ख़रीदें। वैसे भी लोकली बनी चीज़ो का अपना अलग ही रोमांस होता है। और जहाँ तक पेरिशेबलेस की बात है, वह तो फ्रेश तभी होती हैं जब लोकली सोर्स हुयी हों|


ग्रीन अकोमोडेशन चुनें

सस्टेनेबल किचन और सोलर पावर यूज़ करने से लेकर वन-टाइम प्लास्टिक को नो कहना हुत से ऐसे तरीक़े हैं जिनसे इको-होटल या ‘इकोटेल’ एनवायरनमेंट पर स्ट्रेन कम करते हैं। अपना अकोमोडेशन समझदारी से चुनें।


4. फ्लाइट ना लें (ट्रेन से ट्रेवल करें)

क्या आप जानते थे कि अमेरिका के ईस्ट कोस्ट से वेस्ट कोस्ट के एक राउंड ट्रिप में जो ग्रीनहाउस गैसें निकलती हैं वो आपकी कार के इयरली जेनेरेट किये अमाउंट का 20% है? इस थॉट कि ‘मैं फ़्लाइट में बैठूँ या न बैठूँ, प्लेन तो उड़ेगा ही’ का कोई मतलब नहीं है । क्यूंकि फ़्लाइट के पैटर्न उनमें सफ़र करने वालों की डिमांड के अनुसार बनते हैं। कम लोग फ्लाइट लेंगे तो कुछ रूट पर कम चक्कर लगेंगे। यदि हो सके तो फ़्लाइट छोड़ें, ट्रेन या बस का सफ़र करें।


5.अनएथिकल टूरिस्ट अट्रैक्शन से बचें

By this we mean taking selfies with drugged and caged animals, riding distressed animals etc. Most animal-based activities cause much cruelty so make sure that you indulge only in the ones that you know are not crossing the line.


6. Carry your own cutlery and cloth bag

ट्रैवल में हम अक्सर स्ट्रीट फ़ूड एन्जॉय करते हैं लेकिन अधिकतर जगह सस्टेनेबल बर्तन नहीं इस्तेमाल होते। तो आप अपने बर्तन साथ ले जाएँ। एक कप, प्लेट, चम्मच, स्ट्रॉ if you must. And of course, always carry your own cloth bag for all your travel shopping.


7. Reduce your laundry load

Most hotels wash every guest’s clothes separately – even if it’s just a pair of jeans, leading to wasting an entire load worth of water. So avoid giving your clothes for laundry at the hotel. Also, try and reuse your towels during the stay. If you don’t wash your towels at home every day, why do so in a hotel? Hanging up the towel is a universal sign that it’s good for another go.


8. ब्रोशर व पैम्फ्लेट्स लौटा दें

अगर आप उन्हें दोबारा नहीं पढ़ने वाले हैं (जो हम निश्चित रूप से कह सकते हैं की आप नहीं करेंगे) आप ब्रोशर व पैम्फ़्लेट लौटा दें। उनहें रियूज़ किया जा सकता है।


9. होटल के रिसोर्सेज़ माइंडफुली यूज़ करें

हम तो ये कहेंगे की आप अपने सैनिटरी सप्लाई ख़ुद लेकर चलें, लेकिन यदि आप होटल का सामान प्रयोग में ले रहे हैं तो उनको हाफ यूज़ किया हुआ ना छोड़ें क्यूँकि उसे हमेशा डिस्कार्ड कर दिया जाता है।


10. लोकल कस्टम्स का ध्यान रखें

फॉरेन कल्चर को एक्सपीरियंस करना ट्रेवल का एक बड़ा पार्ट होता है। आप इसे एन्जॉय करें पर वहाँ के कल्चर का मान रखें।


11. जंक फ़ूड न खाएँ

छुट्टी पर स्थानीय चीज़ें खाएँ। चिप्स और इंस्टेंट नूडल जैसे पैकेट वाले खाने से बचें। ये सदियों तक ना नष्ट होने वाले निशान छोड़ जाते हैं।


12. अपना ट्रैश साथ ले जाएँ

सेक्लुडेड टूरिस्ट जगह शहरवासियों को अट्रैक्ट करते हैं क्यूँकि वो अर्बन कल्चर से अलग हैं। इसका मतलब ये भी है की वहाँ का वेस्ट कलेक्शन सिस्टम अधिकतर बहुत इफेक्टिव नहीं होता है। आप अपना ट्रैश अपने साथ ले आएँ ताकि लौटने पर आप उसे ठीक से फैंक सके या रिसायकल कर सकें।

View Comment (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें