अभी पढ़ रहे हैं
पाँच मज़ेदार स्नैक्स जो आप घर पर बना सकते हैं ।

 

 

 

पाँच मज़ेदार स्नैक्स जो आप घर पर बना सकते हैं ।

  • कुरकुरे स्नैक्स की करारी आवाज़ तो हमें बहुत पसन्द है, लेकिन उसके प्लास्टिक पैकेट की खर-खर कानों में चुभती है। हमारी ये घर पे बनाने वाली रेसिपीज़ आपको उस चुभने वाले शोर से बचा सकती हैं।

इस क्वॉरनटाइन के समय में, जब नेटफ़्लिक्स के साथ भी चिल नहीं हो रहा, हम आपके लिए कुछ क्रिस्पी स्नैक्स इकट्ठा कर रहे हैं जो आप घर पर आराम से बना सकते हैं। और अच्छी बात ये भी है कि थोड़ी सी समझदारी-भरी शॉपिंग से हम किसी भी तरह की प्लास्टिक पैकेजिंग से दूर रह सकते हैं। आ-म तौर पर सारे ब्रांड के चिप्स ऐसे प्लास्टिक के पैकेट में बिकते हैं जिनमें प्लास्टिक और एल्यूमिनियम की बहुत सारी परतें होती हैं यही वजह है के इन्हे रीसायकल करना मुमकिन नहीं होता, और ये अंततः किसी लैंडफ़िल में या किसी नदी/समुद्र में पहुँच जाते हैं। इस का एक ही उपाए है कि पैकिज किए हुए स्नैक्स से बचा जाए। अब ये सब सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन फिर ध्यान में आता है के अपना पसंदीदा शो/प्रोग्राम देखते समय कुछ मज़ेदार स्नैक्स भी तो चाहिए।

तो ये लीजिये - कुछ ऐसे स्वादिष्ट विकल्प, जो आसानी से घर पे बनते हैं, प्लास्टिक से मुक्त हैं और सेह-त के लिए भी हानिकारक नहीं हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top