Sujata Reddy

फॉलो @sujatareddyofficial। नारीवाद में विश्वास रखने वाली सुजाता फैशन में भी बेशुमार रुचि रखती है। वह पीस लविंग यानि शांतिप्रिय है और काफ़ी उत्सुक चरित्र की भी, पर बदलाव से वह थोड़ा कतराती है। उन्हें चीज़ें उनके वास्तविक और प्राकृतिक रूप में भाँति हैं, भले ही उनमें दोष क्यों ना हो। वह साधारण चीज़ों में कुछ असाधारण और अनोखा ढूंढ निकालती है। सुजाता अपने बड़े शब्दों के डर से उभरने की कोशिश कर रही हैं, हालांकि की यह केवल उनके चुलबुल और व्यंग्यकार होने का प्रमाण है।

1 Articles Published | Follow: