अभी पढ़ रहे हैं
ग्रीन ब्यूटी = शानदार ब्यूटी

ग्रीन ब्यूटी = शानदार ब्यूटी

Sujata Reddy
  • फॉलो कीजिए कुछ अद्भुत और पूरे विश्व में प्रसिद्ध इंफ्लूएन्सर्स को। ताकि आप ईको-फ़्रेंडली यानी पर्यावरण हितैषी उत्पादों के बारे में जानकर, स्वच्छ, सस्टेनेबल और ग्रीन ख़ूबसूरती पाए।

सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ्य ख़ूबसूरती शायद सुनने में आकर्षक ना लगे। पर भरोसा कीजिए, यह सिर्फ़ एक भ्रम है और ऐसी ख़ूबसूरती निश्चित ही आकर्षक है। अगर आप भी इस राह पर प्रेरणा ढूंढ रहे है या फिर समझ नहीं पा रहे कि कहाँ से शुरुआत करे, तो फॉलो कीजिए इन विश्व में प्रसिद्ध इंस्टाग्राम इंफ्लूएन्सर्स को। हम दावा करते है कि स्वच्छ ख़ूबसूरती को चुनने का इनका कारण और नज़रिया आपको प्रेरणा देगा। इन्होंने हानिकारक मेक-अप का पूरी तरह बहिष्कार किया और इसके पीछे की प्रेरणा को जानकर आप अवश्य ही भावुक हो जाएँगे। ये ज़हरीलें पदार्थों से मुक्त मेक-अप, खाने, और निजी समुदायों/स्थलों को बढ़ावा दे रहे हैं और मानसिक स्वास्थ्य इनकी गतिविधियों का एक विशेष हिस्सा है, यह एक अहम किरदार निभाता है।

आप हमें, बाद में शुक्रिया अदा कर सकते हैं।

ध्यान दे: माना कि ये अतुल्य महिलाएँ बहुत ही शानदार उत्पादों से आम जनता को आगाह करा रही हैं पर बिना सोचे-समझे कोई भी अंतराष्ट्रीय ऑर्डर ना करे (याद रखिए, अंतराष्ट्रीय सामानऑर्डर करने पर प्राकृतिक साधनों और सम्पत्ति का बड़ी मात्रा में उपयोग होता हैं, सोच-समझ कर ही कदम उठाए।)

कुछ अच्छे समाचार: हमने आपके लिए क्रूरता से मुक्त कुछ वीगन उत्पादों की सूची बनाई है, ज़रूर पढ़िए!

लिज़ा फ़ेन्नेसी - @thisorganicgirl | thisorganicgirl.com

केट की कहानी: अब लिज़ा केवल प्राकृतिक चीज़ें ही चुनती है,इनके बदलाव के पीछे की कहानी काफ़ी सख़्त और कठोर रही है। उन्हें यह राह चुनने पर मजबूर तब होना पड़ा जब उनके बेटे की एक्ज़ीमा बीमारी सामने आई। वह खुद भी इर्रिटेबल बौवेल सिंड्रोम से जूझ रही थी। पर पिछले कुछ सालों से वह कई ज़्यादा बेहतरीन और आश्वस्त है। यही नहीं, वह अपना सॉल्ट एंड पेप्पर लुक भी बख़ूबी निभा रही है।

हमने क्यों पसंद किया: लिज़ा का मुख्य संदेश है "ऑल नैचुरल, ऑल द टाइम" (हर समय, सिर्फ़ प्राकृतिक)। यह संदेश एक काली टी-शर्ट पर लिखा हुआ, आप अटलांटा की लिज़ा फ़ेन्नेसी की इंस्टाग्राम फ़ीड पर ज़रूर पाएंगे। यह संदेश उनके विचारों को बहुत ही सरल और कम शब्दों में अच्छे से समझा देता है। वह स्वच्छ जीवनचर्या को अत्यंत बढ़ावा देती है, जिसका हिस्सा है स्वच्छ पानी, स्वच्छ खाना और स्वच्छ ख़ूबसूरती कुछ साल पहले ही उन्होंने वे नक़ली और खोखले उपायों को पीछे छोड़ ऐसी राह चुनी, जो बढ़ती समस्याओं को उनके मूल रूप में प्रस्तुत करे। जिस भी खोज या जानकारी से वह खुद आगाह होती है, दूसरों को भी उससे खुशी-खुशी आगाह करती है।

आप क्या पा सकते हैं: लिज़ा कई ज़हरीले पदार्थों से मुक्त उत्पादों पर अपनी राय देती है- जैसे ब्यूटी उत्पाद, घर में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएँ, यहाँ तक कि कपड़े भी। वे बाज़ार में आए नए उत्पादों की भी जानकारी देती रहती हैं। लिज़ा खाने एवं ख़ूबसूरती को लेकर कई ऐसे नुस्खे बताती है जो आप खुद ही पूरे कर सके।

केट मर्फ़ी - @livingprettynaturally | livingprettynaturally.com

केट की कहानी: केट एक कनेडियन है जो फिलहाल नॉर्वे में रह रही है। इनकी, स्वच्छ जीवनचर्या को अपनाने के पीछे की कहानी, दिल को छू देने वाली है। कई साल पहले, एक फुटबॉल मैच के कारण, केट का एक पैर टूट गया था। अपने पैर को ठीक करने के लिए केट ने योगा की ओर कदम बढ़ाया। उनका कहना है कि यह पैर बहुत ही 'ढीट' और 'अटल' था और इसे ठीक होने में थोड़ा समय लगा। योगा की मदद से केट अपने पैर को ठीक कर पाई। यही नहीं, उनके अंदर एक स्वच्छ जीवनचर्या को अपनाने की इच्छा भी जागृत हुई।

हमने क्यों पसंद किया: केट अपनी बायो में खुद को "वेलनेस हन्ट्रेस" कहती है, जो की काफ़ी उचित है। उनकी फ़ीड ऐसे अनोखे चित्रों से भरी हुई है, जिसमें केट वसंत ऋतु का भरपूर लुत्फ़ उठा रही है। अनेक पेड़ो को गले लगाते हुए या फिर उनपर चढ़कर, केट प्रकृति के सुख को अनुभव करते नज़र आ रही है। केट स्वच्छ त्वचा पाने के लिए कई सुझाव भी देती है। उनका मानना है कि एक स्वच्छ त्वचा का राज़ पाचन शक्ति और हॉर्मोन्स से जुड़ा हुआ है, इस बात पर वह लगातार ज़ोर डालती है। याद रखिए, ऐसा इसलिए क्योंकि हर चीज़ एक दूसरे से जुड़ी हुई है।

आप क्या पा सकते हैं: प्रकृति पर चर्चा एवं सलाह, शरीर में मौजूद हानिकारक पदार्थों को निकालने पर सुझाव, कभी-कभार ऑर्गेनिक तरीकों से त्वचा की सुरक्षा पर सुझाव और प्रकृति से कैसे जुड़े, इसपर ढेरों सुझाव।

कैटी - @thegreenproductjunkie | thegreenproductjunkie.com

केट की कहानी: न्यू यॉर्क की कैटी ने यह ठान लिया था कि वह हानिकारक पदार्थों से भरपूर डीओड्रेंटस का विकल्प ढूंढ निकालेगी, जो कई दुकानों पर बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं। इसी दौरान उन्होंने स्वच्छ ख़ूबसूरती को पाने के तौर तरीकों को अपनाया। यह लगभग एक दशक पहले की बात है, जो ब्यूटी उत्पाद हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं, कैटी उनको बैन कराने की राह पर डटी रही। वह स्वच्छ विकल्पों पर भी रौशनी डाल रही हैं।

हमने क्यों पसंद किया: कैटी ने अपने फ़ीड पर ढेरों उत्पादों पर सलाह और राय दी हैं। उन्होंने खुद भी कई उत्पादों का इस्तेमाल कर, अपने फ़ॉलोअर्स को राह दिखाई। चाहे ख़ूबसूरती हो, खाना हो या फ़िर ईको-फ़्रेंडली घर, कैटी हर पहलू पर चर्चा करती है। वह इस बात का भी ध्यान रखती है कि वह जिन उत्पादों पर चर्चा कर रही है, वह उनके मुख्य सामग्री के फ़ायदों पर भी रौशनी डाले। जैसी की कैटी की वजह से ही मुझे पता चला कि माचा (खास तरीके की ग्रीन टी) में साधरण ग्रीन टी से ज़्यादा एन्टी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, बेशक़ ही अब मेरा रुझान माचा की ओर ज़्यादा हैं।

आप क्या पा सकते हैं: अलग-अलग तरह की त्वचा के लिए ढेरों उत्पादों पर सलाह एवं राय। बाज़ार में आए नए उत्पादों पर भी कैटी जानकारी देती हैं। त्वचा की सुरक्षा के लिए चाहे ऑर्गेनिक उत्पाद हो या फिर ईको-फ़्रेंडली घरों पर सुझाव, कैटी हर तरह से आपकी मदद कर सकती हैं।

आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया हो। अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें किसी भारतीय इंफ्लूएन्सर का ज़िक्र क्यों नहीं हैं , ऐसा इसलिए क्योंकि हम किसी ऐसी भारतीय इंफ्लूएन्सर को नहीं ढूंढ पाएँ जो इतने ही उत्साह के साथ स्वच्छ और ग्रीन जीवनचर्या को पूरी तरह से अपना चुकी हैं और इसे बढ़ावा दे रही हैं। पर अगर आप किसी ऐसे को जानते हैं तो बेझिझक हमे बताए, बाक़ी आप हम पर छोड़ दीजिए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें