अभी पढ़ रहे हैं
अगर सब आपकी तरह रहने लगें तो हमें कितने प्लैनेट चाहिए होंगे? चेक करें।

अगर सब आपकी तरह रहने लगें तो हमें कितने प्लैनेट चाहिए होंगे? चेक करें।

Zarir De Vitre
  • फ़ुटप्रिंट कैल्क्युलेटर हमारे ऐक्शन के परिणामों पर एक ईकोलोजिकल रिएलिटी चेक देता है।

क्या आपने कभी सोचा है आपका पृथ्वी के सीमित साधनों पर क्या इंडिविजुअल इम्पैक्ट है? क्या आप पर्यावरण संदेहवादी हैं या अपनी सस्टेनेबल जीवनशैली से आप ख़ुश हैं? आपके ईकोलॉजिकल फ़ुटप्रिंट के बारे में थोड़ी सी जानकारी दूर तक जा सकती है। आसान तरह से देखें तो आपका ईकोलॉजिकल फ़ुटप्रिंट आप प्रकृति से कितना लेते हैं और प्रकृति के साधनों को धरती कितना वापस बना सकती है की तुलना कर के फ़र्क नापता है। ये आपकी जीवनशैली को बनाये रखने के लिए काम आने वाले लैंड, रिसॉर्सेज़, प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ को भी जोड़ता  है।

इमेज सोर्स: ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क

मैंने पहली बार फ़ुटप्रिंट कैल्क्युलेटर 2007 में काम में लिया जब मैंने बस कॉलेज ख़त्म ही किया था और अपने मम्मी-पापा के साथ ही रहता था। मैं सच में देखना चाहता था कि क्या मेरी जीवनशैली सस्टेनेबल है। उस समय मुझे निराशा हुई देख कर कि अगर दुनिया के सब लोग मेरी तरह रहते हैं तो हमें 1.4 पृथ्वियाँ चाहिए होगी। अब इस कैल्क्युलेटर ने अपना डेटा और मेथॉडॉलॉजी अपडेट कर ली है और जब मैंने ये कैल्क्युलेशन 2019 में वापस किया तब रिज़ल्ट आया 1.6 पृथ्वियाँ! ये तब है जब मैं सस्टेनेबिलिटी के फ़ील्ड में काम करता हूँ। लेकिन मेरी जीवनशैली में शहर में रहना, मीट खाना, कार चलाना और एक साल में काफ़ी फ़्लाइट लेना शामिल है जो जुड़ जाते हैं। इन बातों के बारे में जानने से ही आप ज़्यादा अच्छे फैंसले ले सकते हो कि आप क्या और कैसे उपभोग करते हैं।

अगर दुनिया में सब मेरी तरह रहते तो हमें 1.6 अर्थ और चाहिए होंगे!

बहुत सारे ऑनलाइन साधन हैं (जिनमें से एक ऊपर मेन्शन किया है) जो आपकी मदद करते हैं आपके जवाबों से आपका फ़ुटप्रिंट कैल्क्युलेट या एस्टिमेट करने में। पाँच से सात मिनट के समय में (या थोड़ा लम्बा समय आपकी दी हुई जानकारी के हिसाब से) आपको अपना रिज़ल्ट और आपका प्रभाव कम करने के लिए कुछ सुझाव मिल जाते हैं। आप खुद देखें — परिणाम आपको चौंका देंगे।

इंडिविजुअल चॉइस और मेहनत से ज़रूर फ़र्क़ पड़ सकता है लेकिन बहुत गिल्टी या बुरा न महसूस करें अगर आपके कैल्क्युलेशन का परिणाम आपने जो सोचा था उससे बुरा है क्योंकि आप उसे सुधार सकते हैं। सबसे मुश्किल पर्यावरण से जुड़ी समस्याएँ अधिकतर अकेले के लिए सुलझाना बहुत मुश्किल काम है । सस्टेनेबल विकास के लिए सरकार और नियम बनाने वालों की ओर से एक मज़बूत अभियान चाहिए ।

बहुत गिल्टी या बुरा न महसूस करें अगर आपके कैल्क्युलेशन का रिज़ल्ट आपने जो सोचा था उससे बुरा है क्योंकि आप उसे सुधार सकते हैं ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें