अभी पढ़ रहे हैं
ग्रीन वॉलंटिरिंग की अनोखी ख़ुशी और अच्छाई आपको क्यों ट्राई करनी चाहिए

ग्रीन वॉलंटिरिंग की अनोखी ख़ुशी और अच्छाई आपको क्यों ट्राई करनी चाहिए

Sushmita Murthy
  • किसी भी गेटअवे की तरह आनंददायक, ये बिना किसी ग्लानि के की जा सकती है और वो भी सिर्फ़ आधे दाम में! ये छुट्टियाँ आपके लिए मानो दूसरी ही दुनिया की ख़ुशियाँ लाती हैं।

यदि आप मेरी ही तरह एक मैट्रोपोलिस में रहते हैं तो ऐसी कोई चीज़ या अनुभव नहीं होगा जो आप खरीद नहीं सकते हों। शहरी जीवन अपने शोर और गति के साथ-साथ ये भी निश्चित कर लेती है कि हर काम यहाँ हो जाए। खाना या फैशन या कल्चर और इनके बीच का सब एक बटन दबाने से मिल जाता है। अच्छी बात यह है कि यह लिस्ट सब कुछ नहीं कवर करती है। कुछ अनुभव हमें भी ढूंढने चाहिए, खुद ही। ऐसी ही एक बेचैनी ने मुझे अर्बन जंगल की तंग गलियों के बाहर पर्यावरण के लिए अपना ग्रीन थंब एक्सरसाइज़ करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करवाया ऐसी जगहों के बारे में जहां फ़ार्म या गार्डन में समय बिताया जा सके और साधना फ़ॉरेस्ट एक आसान चुनाव था। अविराम रोज़िन और उनके परिवार का ये प्रोजेक्ट 70 एकड़ सूखी ज़मीन को रिफॉरेस्ट कर के किसी ज़माने में वहाँ पनप रहे ट्रॉपिकल जंगल को फिर से बसाने की चल रही मुहीम है। वह जंगल किसी समय में आक्रमणकारियों ने नष्ट कर दिया था। इस जगह में बसे काफी ऑर्गेनिक फ़ार्मों से अलग, ये काम पूरी तरह से रिफॉरेस्टेशन को समर्पित है। 2003 में शुरू हुए इस काम ने इस जगह के कुछ हिस्सों को बिलकुल बदल दिया है और ये पोंडिचेरी के विस्तार में एक ओएसिस है जो पर्यावरण और मन दोनों के लिए हीलिंग की जगह है। साधना फ़ॉरेस्ट में दुनिया के अलग-अलग कोनों से सैंकड़ों वालंटियर्स आते हैं और अब यहां सस्टेनेबल जीवनशैली का पालन करता हुआ एक समुदाय बन गया है।

साधना फ़ॉरेस्ट 70 एकड़ सूखी ज़मीन को रिफॉरेस्ट कर के किसी ज़माने में वहाँ पनप रहे ट्रॉपिकल जंगल को फिर से बसाने की चल रही मुहीम है।.

इमेज सोर्स: साधना फॉरेस्ट

ज़ीरो-वेस्ट और ऑर्गेनिक जीवनशैली को समर्पित, मिट्टी, स्ट्रॉ और बैम्बू इसके लैंडस्केप में ज़्यादा नज़र आते हैं और जगह-जगह हरियाली भी दिखती है। कैम्पस में बनी हुई शैक्स वालंटियर्स के रहने, किचन, कॉमन एरिया और लाइब्रेरी के रूप में काम में आती हैं। यहाँ पर दिन की शुरुआत वेक-अप कॉल से होती है जिसमें एक वालंटियर द्वारा बजाया हुआ म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट शामिल होता है। इसी के साथ आपको अपनी फ़ॉरेस्ट ड्यूटी के लिए जाना होता है जिनमें पानी देना, खोदना, घास-पात से ढकना, पौधा लगाना आदि हैं। नौसीखियों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, यहाँ सब ही नए हैं। कामों की आसानी और वालंटियर्स की ऊर्जा (सुबह छः बजे भी) इसको एक सुखद अनुभव बना देते हैं — एक ऐसा अनुभव जो आपको पर्यावरण से जोड़ता है और आपको उपभोग, जीवनशैली, आदत और परिवेश के बारे में जागरूक कर देता है। वालंटियर्स की फ़ौज को एक साथ मिल के फ़ॉरेस्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता हुआ देखना कुछ और ही होता है। ये विचार अपनेआप में अलग ही है।

वालंटियर्स की फ़ौज को एक साथ मिल के फ़ॉरेस्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता हुआ देखना कुछ और ही होता है। ये विचार अपनेआप में अलग ही है।

इमेज सोर्स: साधना फॉरेस्ट

क्योंकि ये अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों को साथ लाता है, वर्कशॉप यहाँ आमतौर पर रखी जाती हैं जहाँ आप बिना किसी शुल्क के स्टूडेंट या टीचर बन सकते हैं और सभी के लिए अनुभव और अच्छा हो जाता है। हम जैसे खुली हवा को तरस रहे अर्बन सोल्स के लिए साधना एक आश्रय है जो पृथ्वी की हमें हील करने की क्षमता में विश्वास को जागता है और इसकी तरफ़ हमारी भागेदारी की याद दिलाता है। इस 'साधना' को कर रहे लोगों के शब्दों में ज़्यादा अच्छा लगता है जब वे कहते हैं, “ज़्यादा फ़ॉरेस्ट हों ताकि वो ज़्यादा लोगों को उपज सकें।"

"ज़्यादा फ़ॉरेस्ट हों ताकि वो ज़्यादा लोगों को उपज सकें" 

https://sadhanaforest.org/india/
साधना फ़ॉरेस्ट पूरे साल वालंटियरस को लेता है लेकिन दिसम्बर से फ़रवरी वहाँ जाने का सबसे अच्छा समय है।

आप इस तरह के और गेटअवे ढूंढ रहे हैं?

एन्वायरनमेन्टल वॉलंटिरिंग के पूरे देश में बहुत विकल्प हैं। ऐसी जगह चुनें जो आपकी सुखी जगह की परिभाषा में आती हो। आप उन लोगों से पहले से ही ईमेल और फ़ोन पर बात कर लें। आप ये विकल्प भी देख सकते हैं।

इमेज सोर्स: बुद्धा गार्डन

बुद्धा गार्डन, ओरोविल
बुद्धा गार्डन सस्टेनेबल फ़ार्मिंग का एक सेंटर है जो ओरोविल में रह रहे समुदाय के लिए खाना उगाता है। कहने की ज़रुरत नहीं है कि ये एक ईको-फ्रेंड्ली जगह है जो अपने वालंटियर्स को एक अच्छा कल्चरल और सोशल अनुभव देता है।
http://buddhagarden.org

 

इमेज सोर्स: डब्ल्यू डब्ल्यू ओ ओ एफ़ (विलिंग वर्कर्ज़ ऑन ऑर्गेनिक फार्म्स)

डब्ल्यू डब्ल्यू ओ ओ एफ़ (विलिंग वर्कर्ज़ ऑन ऑर्गेनिक फार्म्स) एक अंतर्राष्ट्रीय कांसेप्ट है जो धीरे-धीरे भारत में बढ़ रहा है। ये एक नेटवर्क है जो फ़ार्म और वालंटियर्स को उनकी जगह के हिसाब से जोड़ता है। असली फ़ार्म जीवन जीने का ये अच्छा तरीका है।
https://wwoof.net

 

इमेज सोर्स: ईकोस्फ़ीयर  

ईकोस्फ़ीयर, स्पीति
हिमाचल प्रदेश की ख़ूबसूरत वादी में बसा एक सोशल एंटरप्राइज़ ईकोस्फ़ीयर लोकल लोगों और वालंटियर्स के बीच में उस रीजन के कल्चर और प्रकृति के संरक्षण के लिए एक पहल है।
http://www.spitiecosphere.com

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें