अभी पढ़ रहे हैं
सस्टेनेबल गिफ़्ट्स जो इस रक्षा बंधन आपके भाई-बहन पसंद करेंगे

सस्टेनेबल गिफ़्ट्स जो इस रक्षा बंधन आपके भाई-बहन पसंद करेंगे

Shraddha Uchil
  • बहन-भाई के प्रेम संबंध को मनाते हुए इस दिन चॉकलेट और मिठाई के परे जाकर इन पर्यावरण हितैषी उपहार विकल्पों पर ध्यान दें।

ऐसे समय में जब हम अधिकाधिक पर्यावरण सचेतक बन रहे हैं, राखी के विषय में हस्तनिर्मित काग़ज़ के प्रयोग से लेकर जड़े हुए बीजों, आपके भाई जिनका बाद में रोपण कर सकते हैं, से बनी स्वनिर्मित राखी तक अनेकानेक विकल्पों का पाया जाना कोई विस्मय की बात नहीं है। परंतु इस विशेष दिवस पर जिन उपहारों का हम परस्पर लेन-देन करते हैं उनका क्या? इस रक्षा बंधन पर आप और आपके प्रियजनों के लिए इस ग्रह को बेहतर बनाने के लिए कुछ भिन्न क्यों ना किया जाए? प्रस्तुत हैं कुछ नवोन्मेषी तथापि सस्टेनेबल उपहार जिनमें से आप चुन सकते हैं।

एक पशु को अपनाएं (आभासी रूप में)

एशियाटिक हाथी। इमेज सोर्स: अनस्प्लैश

जो लोग समय और स्थान की बाध्यता का सामना करते हैं, उनके लिए एक पशु को अंगीकृत करना प्राय: कठिन होता है। मगर क्या हो यदि आप अपने बहन या भाई के लिए विश्व भर में कहीं से भी एक पशु को आभासी रूप में अंगीकृत कर सकें? मालदीव्स के समुद्री किनारों की शानदार मछली मांटा रे से लेकर थाइलैंड के एशियाई हाथियों और केंद्रीय अफ़्रीका के पहाड़ी गोरिल्लाओं तक, एक त्वरित ऑनलाइन खोज आपको चुनने के लिए बहुतायत में विकल्प दे सकती है। उनके रखरखाव हेतु ₹500 प्रति मास जैसी छोटी राशि खर्च करके आप अपने द्वारा संरक्षित पशु के विषय में समाचार और कभी-कभी वीडियो फ़ुटेज भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ आप टी-शर्ट्स, खिलौनों और अन्य गतिविधि पैक जैसी कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्राप्त करते हैं। अपने घर के निकटस्थ वैलफ़ेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स (WSD), रेस्क्विंक असोसिएशन फ़ॉर वाइल्डलाइफ़ वैलफ़ेयर (RAWW) और इन डिफेंस ऑफ ऐनिमल्स (IDA) जैसी पशुओं और पक्षियों की रक्षा, उपचार और पुनर्वास करने वाली संस्थाओं को दान दे सकते हैं।

उन्हें एक 'ज़ीरो वेस्ट शुरुआती किट' बनाकर दें

बांस से बनी पर्यावरण हितैषी कटलरी

क्या आपके बहन या भाई एक सस्टेनेबल जीवन शैली की ओर अपनी यात्रा प्रारंभ करने पर विचार कर रहे हैं? इसमें एक छोटी सुविधाजनक टोकरी तैयार करके उनकी सहायता करना कैसा रहेगा? आप इसमें पर्यावरण हितैषी कटलरी, बांस से बने टूथब्रश, प्राकृतिक शैम्पू और कंडीशनर की टिकियां और अखबारों से बनी कूड़ेदान की थैलियां शामिल कर सकते हैं। अंततः ये वे वस्तुएं हैं जिनका आप दैनिक रूप से प्रयोग करते हैं जो पर्यावरणीय सचेतक जीवन शैली में परिवर्तित होने में अमूल्य रूप से सहायक सिद्ध होंगी।

उन्हें एक वृक्ष समर्पित करें

वृक्ष दान का उपहार। इमेज सोर्स: अनस्प्लैश

जी हां, एक वास्तविक वृक्ष। नहीं, आपके भाई या बहन को यह सोचने की आवश्यकता नहीं है कि उसका रोपण कहां किया जाए। रीफ़ॉरेस्ट इंडिया जैसी संस्थाएं ₹300 प्रति मास की शुरुआती कीमत पर यह कार्य आपके लिए करती हैं। आपको केवल उनकी वेबसाइट पर कुछ विवरण भरने होंगे, जैसे आप कितने वृक्ष दान देना चाहेंगे और आप यह उपहार किस अवसर पर किन्हें देना चाहते हैं और एक सुंदर उपहार प्रमाणपत्र आपके उद्दिष्ट प्राप्तकर्ता तक पहुंच जाएगा। इस बीच जिन वृक्षों को अपने उपहार में दिया है उनका दक्षिण भारत के राज्यों में रोपण कर दिया जाता है।

उन्हें एक 'डीक्लटरिंग सेवा' उपहार में दें

घर को डीक्लटर यानी व्यवस्थित करना सीखें। इमेज सोर्स: अनस्प्लैश

हम सभी ने आज तक जितना भी समय घर की सीमाओं में रहकर बिताया है उससे कहीं अधिक समय हमें कोविड-19 की सर्वव्यापी महामारी के दौरान बिताना पड़ रहा है और अध्ययनों के अनुसार हमारे मानसिक स्वास्थ्य और हमारे निवास की भौतिक सीमाओं के बीच एक प्रत्यक्ष संबंध फिर क्यों ना अपने भाई या बहन को एक 'आभासी डीक्लटरिंग सेवा' (यानी अपने घर या ऑफिस से कैसे अत्यधिक या इस्तेमाल न हो रही वस्तुओं को निकल कर उसे ओर्गनइज़ेड यानी व्यवस्थित बना सकते हैं) का उपहार देकर उनके मूड को बेहतर बनाने में उनकी सहायता की जाए? जॉय फ़ैक्ट्री की गायत्री गांधी जैसे व्यवसायिक सलाहकार ऑनलाइन सैशंस के द्वारा घर और कार्यालय को व्यवस्थित करना सिखाते हैं और जीवन भर प्रयोग की जाने वाली जानकारी प्रदान करते हैं।

अगर आप किसी को यह सेवा का उपहार देना चाहते हैं तो आप गायत्री गांधी से फ़ोन या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं - 9811661618 या [email protected]। एथिको के पाठकों के लिए एक स्पेशल डिस्काउंट भी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें