अभी पढ़ रहे हैं
वे 5 अनिवार्य गेम्स तथा ऐप्स, जो प्रत्येक प्रकृति प्रेमी को आजमाने चाहिएं

वे 5 अनिवार्य गेम्स तथा ऐप्स, जो प्रत्येक प्रकृति प्रेमी को आजमाने चाहिएं

Shraddha Uchil
  • Whether you want to help researchers document plant and animal species, or simply try your hand at being a wildlife DJ, this list appeals to a wide range of ages and interests.

हमारे चारों तरफ़ का संसार प्राकृतिक अजूबों से भरा हुआ है और संयोगवश उनमें से अनेक चमत्कारों को हम हमेशा प्रत्यक्ष रूप से नहीं देख पाते। और अब, जलवायु संकट की आसन्न अवस्था के साथ (महामारी के ज़िक्र के बिना) ऐसा लगता है कि आशा की कोई किरण शेष नहीं बची। संरक्षण से जुड़े संदेशों से भी निराशा ही हाथ लगती है, परन्तु ऐसा हमेशा नहीं होगा। प्रस्तुत है कुछ ऐसे गेम्स और ऐप, जिनसे आप अपने कथ्य को बदल कर पर्यावरण की सुरक्षा करने वाले एक बड़े श्रोता समूह को जुटा सकते हैं।

आई नैचुरलिस्ट

Image Source: iNaturalist

'कैलिफ़ोर्निया एकेडमी ऑफ़ साइंसेज़' और 'नैशनल ज्योग्राफ़िक सोसायटी' की सहयोगी पहल के रूप में 'आई नैचुरलिस्ट' एक प्यारी नागरिक विज्ञान परियोजना है। यदि आपने बचपन में तितलियों, कीटों और अन्य प्राणियों की खोज का आनंद लिया हो तो यह ऐप बाहरी दुनिया के आपके इस सम्मोहन को उच्च स्तर पर ले जाएगा। बस अपने निरीक्षणों की सूची बनाइए, चाहे वह सामान्य रूप से पाई जाने वाली गौरैया हो या दुर्लभ शलभ - और इसे ऐप पर साझा कर दीजिए। ऐप पर सक्रिय रूप से जुड़े वैश्विक समुदाय, जिसमें प्रकृति उत्साही लोगों से लेकर मौसमी आविष्कर्ताओं तक, सभी शामिल हैं, द्वारा इन निरीक्षणों को पहचाना जाएगा और इनका दस्तावेजीकरण किया जाएगा। आई नैचुरलिस्ट में इस समय वनस्पति और जंतु जगत की तीन लाख दो हज़ार एक सौ तीस प्रजातियों से संबंधित 52 मिलियन निरीक्षण जमा हो चुके हैं।

उपलब्ध: एंड्रॉयड एवं आईओएस (iOS), ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन रूप से सक्रिय।

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ़ (WWF) मुक्त नदियां

Image Source: WWF Free Rivers

'वर्ल्ड वाइल्डलाइफ़ फ़ंड' द्वारा निर्मित वास्तविकता वर्धक ऐप आपके समक्ष एक हरी भरी विस्तृत प्राकृतिक घटा का दृश्य प्रस्तुत करता है। एक अंतक्रियात्मक कहानी कथन के अनुभव से 'डब्ल्यू डब्ल्यू एफ़ फ़्री रिवर' आपको दिखाता है कि किस प्रकार मानव, वन्य जीवन और प्राकृतिक विस्तार, जीवंत नदियों के साथ जुड़े हुए हैं। केवल अपने डाइनिंग टेबल पर एक आभासी विश्व का निर्माण कीजिए और अन्वेषण प्रारम्भ कर दीजिए। नदी को बांधकर देखिए कि क्या होता है, उसके बाद नदी के बहाव को जारी रखने हेतु सस्टेनेबल समाधान का प्रयोग कीजिए, और साथ ही बढ़ती हुई ऊर्जा की मांग की पूर्ति कीजिए।

उपलब्ध: एंड्रॉयड एवं आईओएस (iOS)

ई बर्ड

Image Source: eBird

यदि आप पक्षी प्रेमी हैं तो आपके उपकरण के लिए 'ई बर्ड' अनिवार्य है। आई नैचुरलिस्ट की भांति ऑनलाइन डाटाबेस इस ऐप में समूचे विश्व के पक्षी प्रेमियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों से जुड़ी जानकारियां हैं। यह ऐप आपको ना केवल महत्वपूर्ण पक्षी स्थलों की जानकारी और उनकी पहचान से संबंधित सूचना देता है, अपितु दूसरों द्वारा किए निरीक्षणों की जांच करने का अवसर भी देता है। 'ई बर्ड' अपने आधा बिलियन निरीक्षणों और गणनाओं के माध्यम से अनुसंधान संरक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में उपयोगी डाटा संसाधन की भूमिका भी निभाता है। और इसकी सबसे अच्छी बात क्या है? इसमें पक्षी प्रजातियों के लगभग 20 भाषाओं में सरल नामों का प्रयोग किया जाता है, जिसमें भारतीय पक्षी प्रेमियों द्वारा प्रयुक्त 'भारतीय अंग्रेज़ी' भी शामिल है।

उपलब्ध: एंड्रॉयड एवं आईओएस (iOS), ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन रूप से सक्रिय।

बीस्ट बॉक्स

Image Source: Beastbox

बीस्ट बॉक्स आपका कोई साधारण वन्य जीवन गेम नहीं है। यह प्रसिद्ध ध्वनि कलाकार एवं शिक्षक बेन मिरिनसे प्रेरित है, जिन्होंने वन्य जीवन की अद्भुत डवानियों का संग्रह करने के लिए विश्व के विभिन्न भागों का भ्रमण किया। बीस्ट बॉक्स आपके बच्चों का परिचय विश्व के जानवरों की आवाज़ों का संगीत ध्वनियों के माध्यम से कराने का एक श्रेष्ठ तरीका है। ब्लू व्हेल या बनबिलाव जैसा कोई जानवर चुनिए और उसका मेल 'मिरिन' के बीट बॉक्स लूप्स की वन्य जीवन ध्वनियों के साथ कीजिए। यहां एक सूचना बटन भी है जो प्रत्येक जानवर के सिर को सामने प्रकट करता है। इसे दबाकर उस जानवर, उसके निवास और उसके संचार के विषय में जानिए।

यहां से प्राप्त करें: https://academy.allaboutbirds.org/features/beastbox/

स्टार वॉक 2

Image Source: Starwalk 2

यह एक हस्तगत तारामंडल के समान है। वर्तमान में अनेक अन्य तारादर्शक ऐप उपलब्ध हैं, उनकी तरह 'स्टार वॉक 2' भी आपके फ़ोन के जी.पी.एस. का प्रयोग आकाश में खगोलीय पिंडों की निश्चित अवस्था कि जानने के लिए करता है। आपको केवल अपने फ़ोन को सितारों कि ओर घुमाना है। तब यह ऐप आपके ऊपर के आकाश के एक वास्तविक आभासीय मानचित्र के अंकन के लिए एक संवर्घित रियलिटी फ़ीचर का प्रयोग करता है। 'स्टार वॉक 2' के प्रयोग द्वारा आप आकाश में ग्रह, तारे, आकाशगंगाएं तथा उपग्रहों को भी देख सकते हैं। इसके आकाशगंगाओं के 3डी मॉडलों तथा अन्य फ़ीचर्स के साथ यह ऐप बच्चों के लिए एक श्रेष्ठ शैक्षिक उपकरण का कार्य करता है।

उपलब्ध: एंड्रॉयड एवं आईओएस (iOS ), इसके कुछ भाग ऑफ़लाइन रूप से सक्रिय नहीं होंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें