अभी पढ़ रहे हैं
स्क्रैप से शुरुआत! अपसाइक्लिंग एंटरप्रेन्योर से एक मुलाकात

 

 

 

स्क्रैप से शुरुआत! अपसाइक्लिंग एंटरप्रेन्योर से एक मुलाकात

Team Ethico
  • पूरी तरह से अपसाइकल्ड सामग्री से बनी हुईं हमसिनी की रचनात्मक कृतियाँ ख़ूबसूरती का आईना हैं
हमसीनी हरिहरन ने कोई टेक्सटाइल या डिज़ाइन का कोर्स नहीं किया है। फिर भी उसकी बेंगलुरु की प्रोडक्शन यूनिट में सुन्दर कृतियां हैं जो अनुभवी कारीगर के कौशल को दर्शाती हैं। हमसिनी के ही नाम का ये ब्रैंड, रंग, टेक्सचर और डिज़ाइन का अजीबोगरीब लेकिन सुन्दर संगम है। यहां के क्रिएशन्स में कुशन कवर, टेबल रनर, बेडस्प्रैड, बैग, बोतल केस आदि शामिल हैं जो कि न सिर्फ हाथ का काम हैं परन्तु सम्पूर्ण रूप से अपसाइकिल किये हुए हैं। इनके मेटिरियल में कांजीवरम साड़ियां अपनी शान और टिकाऊपन के कारण प्रधान हैं लेकिन हमसिनी सभी तरह के फैब्रिक के साथ काम करती है जो अपनी-अपनी तरह के गुणों से उनके काम में चार चाँद लगाते हैं।

Hamsini quilt made with upcycled natural fabric
इमेज का सोर्स: हमसिनी

इनके मटेरियल में कांजीवरम साड़ियां अपनी शान और टिकाऊपन के कारण प्रधान हैं

हमसिनी खुद से ही सीखी हुई डिज़ाइनर है और इसने पेपर के प्रोडक्ट से शुरू करके फैब्रिक का काम 2013 में शुरू किया। "हम हमेशा से ही पेपर और फैब्रिक वेस्ट जमा करने के लिए एक बॉक्स रखते हैं। जैसे ही वेस्ट बढ़ जाता है, मुझे लग जाता है कि अब इसको किसी चीज़ में बदल देना चाहिए," हमसिनी कहती है और बताती है कि उसको इस अपसाइकिल करने की प्रक्रिया से बहुत ख़ुशी मिलती है।

अपने काम का तरीका बताते हुए उसने कहा, "सब कुछ अपनेआप होता है। हम अपने वेस्ट बॉक्स को अक्सर देखते रहते हैं और रंगों को मिक्स और मैच करते हैं। हमें पता भी नहीं चलता और कुछ नया बन जाता है। इसके कारण हमारे पास हर रंग, फैब्रिक और डिज़ाइन के लिमिटेड पीस हैं।" साइज़ के आधार पर वेस्ट को अलग किया जाता है। बड़े टुकड़ों को बड़ी चीज़ें बनाने में इस्तेमाल किया जाता है और छोटे टुकड़े और ट्रिमिंग को छोटे खिलौने बनाने के लिए रखा जाता है। लेकिन छोटे टुकड़ों को काम में लेनाअपनेआप में एक चैलेंज है। "छोटे टुकड़ों का काम काफी मेहनत का होता है । कभी-कभार तो सिर्फ एक पीस को बनाने में तीन दिन लग जाते हैं ।"

Hamsini vintage sari throw made from upcycled natural fabric
इमेज का सोर्स: हमसिनी

'छोटे टुकड़ों का काम काफी मेहनत का होता है। कभी-कभार तो सिर्फ एक पीस को बनाने में तीन दिन लग जाते हैं'

हमसिनी भारतीय लोक कला से अत्यंत प्रभावित हैं और इसीलिए ट्रेडिशनल कढ़ाई इनके प्रोडक्ट्स में झलकती है। गोंड आर्ट विशेषतः काफी कामों पर दिखता है। पैचवर्क ट्रेडिशन नामक प्रोजेक्ट के अंतर्गत बीस्पोक प्रोडक्ट भी बनाये जाते हैं। "यहां पुरानी पारम्परिक साड़ियों से होम लिनन और पैचवर्क बनाने का आर्डर लिया जाता है। हमें जो साड़ियां दी जाती हैं, उनको हम अच्छे से परख कर देखते हैं कि उनमें मज़बूती कितनी है और कितना नुकसान उन्हें हुआ है। भारी कांजीवरम साड़ियां इसके लिए सबसे अच्छी रहती हैं क्योंकि उनका कपड़ा मज़बूत होता है। ये बनती ही ऐसे हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहे। इन्हें पहनते-पहनते थक जाओ तब भी ये टिकाऊ रहती हैं," हमसिनी बताती है।

Hamsini pillow throws made from upcycled natural fabric
इमेज का सोर्स: हमसिनी

क्लायंट्स से भी अक्सर नयी रेंज की प्रेरणा मिल जाती है। "हमारी एक क्लायंट को हाथी बहुत पसंद हैं, जब उन्होंने मुझे कुछ बनाने को कहा, तो विचार आया कि सबसे छोटे स्क्रैप के टुकड़ों से छोटे हाथी रुपी खिलौने बन सकते हैं। अब ये खिलौने हमारी इन्वेंटरी का बड़ा हिस्सा हैं। ये हमें सबसे ज़्यादा पसंद है। भारी सिल्क कपड़े के कारण ये बहुत सजे हुए दिखते हैं और इनसे सुन्दर वॉल हैंगिंग और खिलौने बन जाते हैं।"

'भारी सिल्क कपड़े के कारण ये बहुत सजे हुए दिखते हैं और इनसे सुन्दर वॉल हैंगिंग और खिलौने बन जाते हैं'

Hamsini Tara Toran made from upcycled natural fabric
इमेज का सोर्स: हमसिनी

आगे अब हमसिनी चाहती है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपसाइकिल की पुनर्खोज वाली ख़ुशी को महसूस करें। "हमें लोग मिलते हैं जो पुरानी साड़ियां और खराब हो गए कपड़ों को डोनेट करना चाहते हैं। फाड़े या फैंके जाने की जगह इनका अच्छा इस्तेमाल बहुत ख़ुशी देता है।"

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें