अभी पढ़ रहे हैं
डी आइ वाय हेयर केयर की आसान ख़ुशी

डी आइ वाय हेयर केयर की आसान ख़ुशी

Team Ethico
  • हमारे किचन में हेयर केयर का ख़ज़ाना है। अगर हम केमिकल-फ़्री रास्ता अपना लें तो ये एक सुंदर आर्गेनिक जर्नी बन जाएगी।

1. एग और ऑलिव ऑयल (प्रेपरेशन टाइम: 2 मिनट)

सामग्री:
2 एग योक
2 चम्मच ऑलिव ऑयल
पानी

प्रोसेस: 
एग और ऑयल को एक कटोरी में मिक्स करके स्मूथ पेस्ट तैयार करें। पानी मिला कर अच्छी कन्सिस्टेन्सी बनाएँ। बालों पर लगाएँ और दो घंटों के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी और माइल्ड शैम्पू से धोएँ।

फायदे:
ऑलिव ऑयल एक नैचुरल कंडिशनर है। एग बहुत हाइड्रेटिंग है और बालों को स्मूथ और मैनेजेबल बनाने में हेल्प करता है।


2. ऐपल साइडर विनेगर (प्रेपरेशन टाइम: 2 मिनट)

सामग्री:
2 चम्मच ऐपल साइडर विनेगर 
1 कप पानी 

प्रोसेस:
दोनों को मिला के रख लें।अपने रेगुलर शैम्पू से हेयर वॉश के बाद विनेगर से अपने बाल रिन्स करें। अच्छे से रिन्स करने के बाद ठंडे पानी से फिर धोएँ। 

फायदे: एपल साइडर विनेगर मॉइस्चर को लॉक-इन करने में हेल्प करता है, जिससे बाल ज़्यादा चमकीले और इज़ी टू मैनेज हो जाते हैं।


3. लेमन और एलो वेरा (प्रेपरेशन टाइम: 4 मिनट)

सामग्री:
1 लेमन
कुछ चम्मच एलो वेरा

प्रोसेस:
एक कटोरी में सारे इंग्रेडिएंट्स मिक्स करके अलग रख दें। गुलर शैम्पू से बाल धो लें। फिर ये मिक्सचर बालों में लगा कर मसाज करें। 5-8 मिनट तक इसको छोड़ दें और फिर हलके गरम पानी से रिंस कर लें।

फायदे: एलो वेरा में डेड स्किन सेल और स्कैल्प को हील करने वाली एंजाइम होती हैं। लेमन की एंटी-फंगल प्रॉपर्टी स्कैल्प की हेल्थ को बूस्ट करती है।


4. योगर्ट और हनी (प्रेपरेशन टाइम: 2 मिनट)

सामग्री:
3 चम्मच योगर्ट
1 चमच हनी
1 चमच ऐपल साइडर विनेगर
1 चम्मच कोकोनट ऑयल

प्रोसेस:
एक कटोरी में सारे इंग्रेडिएंट्स मिक्स करके अलग रख दें। रेगुलर शैम्पू से बाल धो लें। फिर ये मिक्सचर बालों में अच्छे से लगाएं। 10-15 मिनट तक इसको छोड़ दें और फिर हलके गरम पानी से रिंस कर लें। 

फायदे: फायदे:
इन इंग्रेडिएंट्स का कॉम्बिनेशन बालों को हाइड्रेट और कंडीशन करने में हैल्प करता है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top

Eco-Conscious Shopping- एक्स्प्लोर करें

Shop Ethically- Earn Ethicoins

Shipping Flat Rs 99 for All Orders- एक्स्प्लोर करें